फूड डेस्क : दाल-चावल (Daal-rice) एक ऐसी डिश है, जो लगभग हर रोज हर घर में बनाई जाती है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि दाल चावल बनाते समय कई बार प्रेशर कुकर (pressure cooker) से सिटी आने के बाद उसके साइड से पूरी दाल या चावल का पानी बाहर निकल जाता है। ऐसे में कुकर तो गंदा होता ही है, साथ ही गैस स्टोव और प्लेटफार्म तक इस के छींटे पड़ जाते हैं और महिलाओं का काम डबल हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इससे निजात पाने का तरीका...