कैसे बनती है भांग
भांग के पौधे की पत्तियों से बनाया जाने वाला पत्तियों का पेस्ट भांग कहलाता है, जिसे खाने से नशा होता है। वैज्ञानिक रूप से भांग खाने से डोपामीन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिसे हमे खुशी का अहसास होता है। भांग का दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से दिमाग ठीक से काम करना बंद कर सकता है और इसकी लत आपको पड़ सकती है, इसलिए शिवारात्रि या होली पर इसका सेवन भोग स्वरूप कम मात्रा में ही करें।