जी ललचाए, रहा ना जाए
वैसे तो एमएस धोनी अपनी डाइट को लेकर बेहद कॉन्शियस रहते हैं, पर जब बात उनके पेट की होती है तो, वह अपने सारे रूल्स भूलकर जमकर खाना एंजॉय करते हैं। वह बटर चिकन के बहुत चाव से खाते हैं। वह इसे कई बार खाते भी नजर आते है और जब इसके साथ नान मिल जाए तो क्या ही कहना।