फूड डेस्क: दूध को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों को भी दूध पीने को कहा जाता है। ऐसा इसलिए कि इसमें कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद हैं। दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती है क्यूंकि इसमें काफी मात्रा में कैल्शियम होता है। हालांकि, आपने कई लोगों के मुंह से ये बात सुनी होगी कि उन्हें दूध सूट नहीं करता। दूध पीने पर उन्हें गैस की समस्या होने लगती है। उनका पेट फूलने लगता है। दरअसल, ये सारी समस्या गलत तरीके से दूध पीने के कारण होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे सुझाव देंगे, जिसके हिसाब से अगर दूध पिया जाए, तो कोई भी समस्या नहीं होगी। साथ ही आप इसकी पौष्टिकता का फायदा उठा पाएंगे।