Summer Food Tips: गर्मी में नहीं खराब होगा खाने का एक भी दाना, बस इस तरह से करें स्टोर

फूड डेस्क: गर्मी के दिनों में खाना खराब होने की समस्या सबसे ज्यादा होती है। सुबह का खाना भी कई बार शाम तक खाने लायक भी नहीं होता है। ऐसे में ना चाहते हुए भी आपको उन्हें फेंकना पड़ता है। खासकर मासलेदार सब्जी और दूध फटना इन दिनों आम होता है। महिलाएं फ्रिज को स्टोर रूम बनाकर उसमें सारी चीजें तो रख देती है, लेकिन वो उन्हें खराब होने से नहीं बचा पाती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, वो सुपर ट्रिक्स जिससे आप खाने को खराब होने से बचा सकते है।

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2021 3:51 PM / Updated: May 14 2021, 03:56 PM IST
110
Summer Food Tips: गर्मी में नहीं खराब होगा खाने का एक भी दाना, बस इस तरह से करें स्टोर

2 दिन से ज्यादा पुराना खाना नहीं करें स्टोर
कई बार अच्छी सब्जी बनाने के बाद उसे आप कई दिनों तक गर्म करके खाते रहते हैं। लेकिन गर्मी के दिनों में कोई भी सब्जी आप 2 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं खाएं और उसे फ्रिज में ना रखें। कोशिश करें कि रात की सब्जी सुबह या सुबह की सब्जी रात तक खत्म हो जाएं।

210

फ्रिज का ना बनाएं स्टोर रूम
अक्सर हमने देखा है कि लोग फ्रिज में हर खाने की चीज रख देते हैं। ऐसे में फ्रिज की कूलिंग पर असर पड़ता है। हमेशा फ्रिज में सब्जी या अन्य सामान थोड़ी दूरी पर रखना चाहिए, क्योंकि इससे हवा का सर्कुलेशन अच्‍छा होता है और चीजें जल्दी खराब नहीं होती है।

310

फ्रिज के टेम्परेचर का रखें ध्यान
फ्रिज का टेम्परेचर सही होना बहुत जरूरी है। हमें इसे ना तो बहुत ज्यादा रखना है और ना ही बहुत कम रखना है। हमेशा फ्रिज और फ्रीजर को मीडियम टेम्पेरचर पर रखें। फ्रीजर के लिए  माइनस 6 से माइनस 24 डिग्री तक सेट करने का ऑप्शन होता है और फ्रिज के लिए 0 से 8 डिग्री तक होता है। आप इसे हमेशा बीच में सेट करें।

410

गर्म खाना फ्रिज में ना रखें
जब भी आपको कोई चीज फ्रिज में स्टोर करनी है, तो आप पहले उसे नॉर्मल टेम्परेचर या रूम टेम्परेचर पर आने दें। इसके बाद ही फ्रिज में इसे रखें। गर्म खाना फ्रिज में रखने से इसमें जल्द ही जर्म्स पैदा हो जाते है और फ्रिज की कूलिंग भी इफेक्ट होती है।

510

फ्रिज में गंदगी ना होने दें
हफ्ते में कम से कम 1 बार फ्रिज की सफाई जरूर करें और उसकी प्लेटों और वेजिटेबल बॉक्स को अच्छे से साफ करें। जो सामान आपको लगे की खराब होने वाला है उसे तुरंत अलग करें, नहीं तो ये बाकि सामान को भी खराब कर देगा।

610

दूध को ऐसे करें स्टोर
गर्मी के दिन आते ही दूध फटने की समस्या सबसे ज्यादा हो जाती है। फ्रिज में रखने के बाद भी अक्सर दूध फट जाता है। ऐसा इसलिए होता है, कि आप कई बार गर्म या कच्चा दूध फ्रिज में रख देते हैं। दूध को हमेशा अच्छे से पकाकर चार से पांच घंटे रूम टेंपरेचर पर रखने के बाद ही फ्रिज में रखना चाहिए।

710

चावल को ऐसे रखें
अक्सर फ्रिज में चावल रखने के बाद वह बहुत कड़क हो जाते है और उसे खाना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर चावल बच गया है, तो उसे एक एयर टाइट डिब्‍बे में रखें, इससे उसकी नमी बरकरार रहती है।

810

कच्ची सब्जियां धोकर-सुखाकर करें स्टोर
जब भी आप बाजार से सब्‍जी या फल लेकर आए, तो उसे अच्छे से धोकर सुखा लें और किसी पेपर बैग में रख दें। ऐसा करने से सब्जियां लंबे समय तक ताजा बनी रहती है।

910

कच्चा और पका खाना एक साथ ना रखें
हमेशा ध्यान रखें कि फ्रिज में कच्चा खाना जैसे कि सब्जी या फल वेजिटेबल बॉक्स में रखें और पका हुआ खाना जैसे- सब्जी, दूध , दाल या चावल ऊपर वाले हिस्से में रखें। कच्‍चा और पका एक साथ रखने से ये जल्दी खराब हो जाते हैं।

1010

छोटे-छोटे डिब्बों में खाना करें स्टोर
एक साथ एक ही डिब्बे ज्यादा मात्रा में खाना न रखें, क्‍योंकि ऐसा करने से पूरा खाना ठंडा नहीं हो पाता और खराब हो जाता है। इसलिए हमेशा खाने को छोटे डिब्बे में रखें, ताकि वह पूरी तरह से ठंडा रहा और जल्दी खराब न हो।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos