फूड डेस्क: गर्मी के दिनों में खाना खराब होने की समस्या सबसे ज्यादा होती है। सुबह का खाना भी कई बार शाम तक खाने लायक भी नहीं होता है। ऐसे में ना चाहते हुए भी आपको उन्हें फेंकना पड़ता है। खासकर मासलेदार सब्जी और दूध फटना इन दिनों आम होता है। महिलाएं फ्रिज को स्टोर रूम बनाकर उसमें सारी चीजें तो रख देती है, लेकिन वो उन्हें खराब होने से नहीं बचा पाती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, वो सुपर ट्रिक्स जिससे आप खाने को खराब होने से बचा सकते है।