फूड डेस्क : गर्मी (Summer) के दिनों में अक्सर हमें पेट दर्द, एसिडिटी, शरीर में जलन इन सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि हैवी और मसालेदार खाने के चलते हमारे शरीर को ठंडक नहीं मिल पाती है। ऐसे में शरीर को ठंडक देने के लिए और अपना वजन कम करने के लिए आप गेहूं के आटे (Wheat flour) की जगह इन 5 आटे की रोटी अगर गर्मियों में खाएंगे, तो तेजी से आपका वजन कम भी होगा। साथ ही आपके शरीर को ठंडक भी मिलेगी और गर्मी से जुड़ी सारी शिकायते दूर रहेंगी...