फूड डेस्क: कई राज्यों में गर्मी (summer) रिकॉर्ड तोड़ रही है और भीषण गर्मी के चलते कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में सही खानपान होना बहुत जरूरी है, क्योंकि मसालेदार और हैवी खाना खाने से आपको फूड पोइजनिंग, उल्टी-दस्त जैसी शिकायत हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसी 8 डिशेज (Summer Food) जो आप गर्मी के दिनों में अपने घर पर बना सकते हैं और इसे खाने से ना ही आप बीमार होंगे और यह आप को हाइड्रेट रखने का काम भी करेंगे...