सोया बीन कीमा और बथुआ के साथ एक मलाईदार दही की ग्रेवी में तैयार किया ये साग स्वाद के साथ सेहत के लिहाज से भी बहुत अच्छा है, क्योंकि बथुआ और दही आयरन, विटामिन ए और सी से भरपूर होता है। वहीं, सोयाबीन प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है, इसमें लेसीथिन पाया जाता है जो लीवर के लिए फायदेमंद है।