इन दिनों मार्केट में गाजर मिलने लगी है। ऐसे में आप अपने भाई का मुंह मीठा गाजर का हलवा बनाकर कर सकते हैं। आपके हाथ का स्वादिष्ट हलवा खाकर भाई का दूज का त्योहार यादगार बन जाएगा। गाजर के अलावा आप मूंग की दाल, लॉकी, सूजी या फिर आटे का हलवा बनाकर उसमें ऊपर से ड्राई फ्रूट्स आदि डालकर भाई को खिला सकते हैं।