फूड डेस्क : ठंड (Winter) के दिनों में अक्सर हम ऐसी रेसिपी तलाशते हैं, जिससे हमारे शरीर को गर्मी मिल सके और हम बीमारियों से भी बच सकें। हमारे किचन में एक ऐसा ही इनग्रेडिएंट मौजूद है, जो सर्दी में बहुत फायदेमंद होता है। हम बात कर रहे हैं, बाजरा (Millet) की, यह ना सिर्फ फाइबर से भरपूर है, बल्कि ठंड में सभी के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन अक्सर लोग इसकी सिर्फ रोटी बनाते हैं, जो स्वाद में इतनी अच्छी नहीं लगती और बच्चे तो इसे देखकर मुंह ही बना लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, बाजरा का ट्रेडिशनल और हेल्दी खिचड़ा बनाने के रेसिपी। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 1/2 कप बाजरा
1 बड़ी इलायची
1 कप शक्कर या गुड़
1 दालचीनी
2 लौंग
4 कप पानी
1/2 कप घी
1/2 कप मूंग दाल छिलके वाली
चुटकीभर नमक