मणिपुर में मिलने वाले इस विशेष काले चावल की कीमत 1800 रुपये प्रति किलो के आसपास है, लेकिन इसलिए इसके गुणों को देखकर 1800 रुपये किलो का दाम भी सस्ता लगने लगता है। वैसे काले चावल की दूसरी वैराइटी आपको 250-350 प्रतिकिलो के हिसाब से भी मिलती है। भारत के काले चावलों की डिमांड ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कई जगहों पर है। आप इन चावलों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।