चिकन टिक्का मसाला
हैरान मत होइए, लेकिन भारत में बड़े चाव से खाया जाने वाला चिकन टिक्का मसाला (Chicken Tikka Masala) दरअसल विलायती है। सबसे पहले इसे यूके में एक इंडियन शेफ ने बनाया था। यह भारत में इतना फेमस है कि हम मानते है कि ये इंडिया में ही बना है। लेकिन नहीं, चूंकि यह वास्तव में दूसरे देश में बनाया गया था, इसलिए इसे एक विदेशी व्यंजन के रूप में गिना जाता है।