ब्लैक पुडिंग
बचपन में हम वैम्पायर और ड्रैकुला से बहुत डरते थे, क्योंकि वो खून पीते थे। एशिया, अफ्रीका, अमेरिका और यूरोप में खून पीया तो नहीं जाता पर स्वीट डिश में खाया जाता है। जी हां, इस डिश में खून को थक्के के रूप में जमा दिया जाता है और उसे कई अलग मसालों और फ्लेवर के साथ एक सॉसेज स्किन में भर दिया जाता है। ये एशिया, अफ्रीका, अमेरिका और यूरोप में काफी पसंद किया जाता है।