दीप सिद्धू की दोस्त ने बताया कैसा हुआ ये भयानक एक्सीडेंट, क्या कर बैठे थे बड़ी गलती, बताई घटना के समय की कहानी

करनाल (हरियाणा). पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और किसान आंदोलन के दौरान लाल किले से तिरंगा फहराकर चर्चा में आए दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ उनके साथ उनकी महिला दोस्त और पंजाबी एक्ट्रेस रीना राय भी कार में सवार थीं। वह गंभीर रुप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने पुलिस पूछाताछ में बताया कि आखिर दीप और उनका यह भयानक एक्सीडेंट कैसे हुआ। आखिर वह ऐसी कौन सी गलती कर बैठे जिससे दीप की मौत हो गई। देखिए उस भयानक मंजर की तस्वीरें..कैसे पलभर में पिचक गई कार...

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 6:09 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 11:40 AM IST
15
दीप सिद्धू की दोस्त ने बताया कैसा हुआ ये भयानक एक्सीडेंट, क्या कर बैठे थे बड़ी गलती, बताई घटना के समय की कहानी

दरअसल, दीप सिद्धू का यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब वह मंगलवार रात अपनी मंगेतर रीना राय के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली से पंजाब जा रहे थे। रीना राय ने बताया कि दीप खुद स्कॉर्पियो को चला रहे थे। लेकिन  9.30 बजे के आसपास गाड़ी कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्राले में जा घुसी।

25

बता दें कि पुलिस पूछताछ में दीप की दोस्त रीना ने बताया कि दीप कार को तेज रफ्तार में चला रहे थे। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान  उनकी झपकी आई और आंख लग गई। बस एक दो सेकंड के अंदर गाड़ी ट्रक से टकरा गई। आंख लगना ही हादसे की सबसे बड़ी वजह रही है। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी स्कॉर्पियो करीब 20 से 30 मीटर तक घिसटती चली गई। गाडी का अगला पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
 

35

दीप सिद्धू  की स्कॉर्पियो जिस ट्रक से टकराया वह 22 पहिए वाला हेवी ट्रक था। जो कि केएमपी पर साइड से दौड़ रहा था। ट्रक का ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले पहले कार पीछे से ट्रॉले में जा घुसी। जिसके बाद दीप कार के अंदर बेसुध हो गए और बुरी तरह से फंस गए। वहीं रीना को भी कुछ चोटें आईं। हालांकि तत्काल रीना ने अपने पहचान वालों और एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीप की मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।

45

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। क्योंकि फिलहाल इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, जिस ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर हुई वह चालक राजस्थान का बातया जा रहा है। वह मौके से फरार हो गया है। पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर उस तक पहुंचेगी।

55

बता दें कि दीप सिद्धू की मौत के बात साथ रहने वाली रीना राय खुद एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं। बताया जा रहा है कि वह  दीप सिद्धू की मगेंतर हैं, दोनों की सगाई हो चुकी थी। रीना और दीप ने एक साथ कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। दीप सिद्धू  और रीना राय पहले दोस्त थे, लेकिन दोनों में प्यार होने के बाद जिंदगी साथ बिताने का फैसला किया। लेकिन शादी से पहले ही दीप रीना का साथ छोड़ गए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos