हरियाणा । यकीन मानिए, ऐसा नींबू आपने आज के पहले कभी नहीं देखा होगा। जी हां, ये नींबू किशनगढ़ के किसान विजेंद्र थोरी के खेत की है,जो पेड़ में तरबूज के आकार में हो रहा है। जिसकी चर्चा दूर-दूर तक है। किसान का दावा है कि नींबू का वजन ढ़ाई से साढ़े तीन किलो तक है। अब तो वो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इस नींबू के शिकंजी पीने से पथरी जैसी रोग से छुटकारा मिल जाता है।