दरअसल, यह भीषड़ हादसा फरीदाबाद के तिगांव इलाके में हुआ। जहां मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं एक घर में सो रहे दो भाई किट्टी (पांच वर्ष) और बिट्टू(तीन वर्ष) की इस हादसे में मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान मासूमों के माता-पिता कहीं काम करने के लिए गए थे।