इस हाड़ कपांने वाली कड़कड़ाती ठंड में जहां लोग रजाइयों में दुबके हुए हैं, वहीं पंजाब-हरियाणा में किसानों की बेटियां खेतों में सिंचाई से लेकर कुदाल चलाते हुए दिखाई दे रही हैं। उनके हौंसले को देखकर ऐसा लगता है कि वह बदलते भारत में किसी से कम नहीं हैं। उनका कहना है कि उनको खेतों में काम करना कोई शौक नहीं है, लेकिन वह मजबूर हैं ऐसा करने के लिए। हमारे पिता और भाई अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए हम पढ़ाई छोड़ खेतों का काम कर रहे हैं।