दरअसल, यह अनोखी शादी सिरसा में हुई है, जिसकी चर्चा हर किसी की जुबान पर है। किस्मत की धनी और दुल्हन बनी इस लड़की का नाम शैफाली है, जो राज्य की ऐसी पहली महिला है जो बस परिचालक बनी है। वह हरियाणा रोडवेज बसों में टिकट काटती नजर आ चुकी है। जिसके चलते वो पहले भी सुर्खियों में रही है।