फरीदाबाद (हरियाणा). गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को जब किसी सैनिक का परिवार तिरंगे को पहराते हुए देखता है तो उसका सीना चौंड़ा हो जाता है। वह यही सोचते हैं कि उनका बेटा इस तिरंगे की रक्षा जो कर रहा है। लेकिन, हरियाणा से एक दुखद मामला सामने आया है, जब रिपब्लिक डे के एक दिन पहले भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा शहीद हो गए। जब इस बात का पता उनकी पत्नी और बूढ़े माता-पिता को पता चला तो वह गणतंत्र दिवस पूरे दिन बिलखते रहे। अब एक दिन बाद शहीद कर्नल को उनके 5 साल के मासूम बेटे ने मुखाग्नि दी तो यह मंजर देख हर कोई रो पड़ा।