परेड के लिए किसानों ने खरीदे नए ट्रैक्टर, तो कुछ बाइक-स्कूटर पर निकले..तिरंगा पकड़े डांस करते जा रहे


पानीपत (हरियाणा). देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी यानि मंगलवार को किसानों के लिए ट्रैक्टर परेड को अनुमति मिल गई है। पंजाब हरियाणा और राजस्थान के हजारों किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने दिल्ली में सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है। पानीपत और चंड़ीगढ़ से लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बता दें कि जिन किसानों के पास ट्रैक्टर नहीं थे उन्होंने इस रैली के लिए नए ट्रैक्टर खरीद लिए हैं। वह कह रहे हैं कि हम अपने हक के लिए सब कुछ कुर्बान कर देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2021 2:41 PM IST / Updated: Jan 25 2021, 08:18 PM IST

15
परेड के लिए किसानों ने खरीदे नए ट्रैक्टर, तो कुछ बाइक-स्कूटर पर निकले..तिरंगा पकड़े डांस करते जा रहे


दरअसल, सोमवार सुबह से ही करनाल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, पानीपत और पंजाब के मोहाली, पटियाला और लुधियाना से हाजरों किसान दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। बताया जाता है कि इन किसानों ने एक सप्ताह पहले ही अपना रुट प्लान कर लिया था। उनको पता था कि ट्रैक्टर परेड को अनुमति मिल ही जाएगी। इसके लिए एक नहीं बल्कि सैंकड़ों किसानों ने उधार पर नए ट्रैक्टर खरीद  लिए हैं। वहीं जिन किसानों के पास ट्रैक्टर नहीं हैं वो अपनी बाइक और स्कूटर लेकर साथ चल रहे हैं। ताकि किसी तरह से किसानों का हौसला कम नहीं हो पाए।

25


बता दें कि किसानों इन ट्रैक्टर में देशभक्ति के गानों की गूंज सुनाई दे रही है। किसी ने ट्रैक्टर के आगे तिरंगा बांधा हुआ है तो किसी ने तिरंगे के रंग की पगड़ी बांध रखी हुई है। बीच में वह पैदल चलते हुए इन ट्रैक्टर के सामने डांस करने लग जाते हैं।

35


पंजाब और हरियाणा के किसानों को जब कभी भूख लगती है तो वह अपने ट्रैक्टर को ढाबा पर रोक लेते हैं। कई बड़े बिजनेसमैन ने इनके लिए बीच-बीच में लंगर लगा दिए हैं। ताकि उनका हौसला कम नहीं होने पाए। मुरथल में दिल्ली को ओर जा रहे किसानों को केले बांटे जा रहे हैं।

45


इस ट्रैक्टर परेड में कुछ किसान तो ऐसे भी हैं जो पैदल निकल पड़े हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पानीपत के बिडोली गांव के दो युवक शनिवार को ही दिल्ली जाने के लिए पैदल निकल पड़े हैं। बताया जाता है कि यह युवक हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदर सिंघु के लिए रवाना हुए हैं। इस जल से वो सिंघु पर जलाभिषेक करेंगे। ताकि हमारी मांगे पूरी हों और किसानों का हौसला कम नहीं हो।

55


बता दें कि मोदी सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में निकल रही यह ट्रैक्टर परेड का काफिला करीब 370 किलोमीटर लंबा होगा। पंजाब-हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के किसानों ने इसके लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है। किसानों की यह विशाल ट्रैक्टर परेड राजधानी दिल्ली की 5 जगहों से शुरू होगी और इन्हीं जगहों पर आकर समाप्त हो जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos