दरअसल, सोमवार सुबह से ही करनाल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, पानीपत और पंजाब के मोहाली, पटियाला और लुधियाना से हाजरों किसान दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। बताया जाता है कि इन किसानों ने एक सप्ताह पहले ही अपना रुट प्लान कर लिया था। उनको पता था कि ट्रैक्टर परेड को अनुमति मिल ही जाएगी। इसके लिए एक नहीं बल्कि सैंकड़ों किसानों ने उधार पर नए ट्रैक्टर खरीद लिए हैं। वहीं जिन किसानों के पास ट्रैक्टर नहीं हैं वो अपनी बाइक और स्कूटर लेकर साथ चल रहे हैं। ताकि किसी तरह से किसानों का हौसला कम नहीं हो पाए।