गुरुग्राम (हरियाणा)। लैंबोर्गिनी चलाई जांदे ओ... ये मशहूर पंजाबी गाना तो आपने सुना ही होगा। ठीक ऐसा ही एहसास गुरुग्राम से शिमला तक की सड़कों पर लोगों ने महसूस किया। सड़कों पर ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा गया था। रविवार सुबह से चमचमाती नई 50 लैंबोर्गिनी कारें सड़कों पर सरपट दौड़तीं नजर आईं। 50 लैंबोर्गिनी कारों का काफिला जैसे ही सड़कों पर निकला तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। झूं-झूं की आवाज करती इन कारों को हर कोई देखता ही रह गया और यह जानने की कोशिश में था कि यह कारें कहां से आई और कहां जा रही हैं। कारों का ये काफिला 400 किमी का सफर पूरा करके पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शहर शिमला तक पहुंचा है। आईए, हम आपको इन कारों के काफिले के बारे में बता रहे हैं...