रोहतक. हरियाणा में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि सरेआम किसी का भी मर्डर कर देते हैं। एक बार फिर दिल दहला देने वाली खूनी वारदात सामने आई है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक पहलवान के घर में घुसकर परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक जिंदगी और मौत की बीच झूल रहा है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पढ़िए कैसे हैवानों ने पलभर में पूरे परिवार कर दिया खत्म...