छत्तीसगढ़ में जिंदा मिला हरियाणा का मरा बिजनेसमैन, गर्लफ्रेंड ने खोला राज तो सच्चाई जान पुलिस शॉक्ड

हिसार (हरियाणा). कर्जा ना चुका पाने के लिए झूठे नाटक की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होंगी। लेकिन हरियाणा एक बिजनेसमैन ने मरने की ऐसी साजिश रची कि जिसे जानकर पुलिस भी हैरान है। जिसको घरवाले से लेकर सब मरा बता चुके थे वह छत्तीसगढ़ में जिंदा निकला। दरअसल, चार दिन पहले हिसार जिले से 11 लाख की लूट और कार में कारोबारी को जिंदा जलाने की खबर सामने आई थी। जिसको लेकर राज्य सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे थे। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2020 6:12 AM IST

16
छत्तीसगढ़ में जिंदा मिला हरियाणा का मरा बिजनेसमैन, गर्लफ्रेंड ने खोला राज तो सच्चाई जान पुलिस शॉक्ड

पुलिस के लिए पहेली बनी कार में मिली लाश
हरियाणा पुलिस आरोपी व्यपारी राममेहर को पकड़ने के लिए बिलासपुर रवाना हो गई है। पुलिस का कहना है कि युवक ऐसा क्यों किया, इसका पता पूछताछ के बाद चलेगा। हालांकि शुरूआती जांच में सामने आया है कि उसने इंश्योरेंस की रकम के लिए उसने अपनी हत्या होने की झूठी कहानी रची थी। लेकिन पुलिस के लिए कार में मिली जली लाश पहली बन गई है। अधिकारियों का कहना है कि जब राममेहर जिंदा है तो वह लाश किस की होगी।
 

26

खुद को मरने की गढ़ी झूठी स्क्रिप्ट
जांच में सामने आया है कि वारदात वाले दिन युवक ने अपने फैक्ट्री से निकलते वक्त घरवालों को फोन कर कहा था कि वह हिसार पैसे लेने जा रहा है। जबकि घटना वाले दिन आरोपी वहां गया ही नहीं था। वह दिनभर खुद को मरने की प्लानिंग में लगा रहा। फिर आधी रात को उसने अपने चचेरे भाई से फोन कर कहा कि कुछ बदमाश उसके पीछे लगे हुए हैं। मेरे पास 11 लाख रुपए हैं वह मुझे मारकर इनको लूट लेंगे। इसके बाद एक अज्ञात शव को कार में रखकर कार को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया दिया।

36

गर्लफ्रेंड के आने से खुल गया सारा राज
जब इस घटना ने हरियाणा में सियासी तूल पकड़ा और विपक्ष के आरोप सुरक्षा को लेकर सरकार पर लगने लगे तो पुलिस ने युवक के साथ  लूटपाट और हत्या का केस दर्ज कर लिया। इसके बाद मामले की जांच की गई। हांसी एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में हमने राममेहर के फोन के बारे में जांच की तो पता चला कि उसका मोबाइल ऐक्टिव था। कॉल डिटेल निकाली तो एक महिला को उसने कई बार कॉल किए थे, जो उसकी प्रेमिका बताई जा रही है। महिला को हिरासत लेकर उससे पूछताछ की गई तो मामला सामने आ गया। युवती ने बताया कि व्यापारी मरा नहीं जिंदा है और वह छत्तीसगढ़ में है।

46

फिल्मी स्टाइल में क्राइम सीरियल देख रची साजिश
पुलिस अधिकारियों कहना है कि आरोपी राममेहर ने खुद के मारने की प्लानिंग क्राइम से जुड़े टीवी सीरियल देखकर रची होगी। क्योंकी उसने जिस तरह से सबूतों को मिटाने की कोशिश की उससे देखकर तो यही लगता है। उसकी बीमा पॉलिसी थी, इसलिए उसने सोचा कि झूठा मरने से उसके परिवार को बीमा की करीब 1.60 करोड़ रुपये की रकम मिल जाएगी और वह दूसरे राज्य में रहने लगेगा। लेकिन वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाया और सारे राज से पर्दा उठ गया।

56

परिवार ने गंगा में विसर्जित दी अस्थियां
इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक, युवक के परिजनों ने तो राममेहर को मार समझ उसकी अस्थियों को शुक्रवार के दिन गंगा में विसर्जित कर दिया था। घरवालों का कहना है कि  कभी सोचा नहीं था कि वह लालच में आकर ऐसी हरकत करेंगे। वहीं परिजनों का कहना है कि वह पता नहीं किसकी अस्थियां थी, जिन्हें गंगा में विसर्जित किया है।

66

यह वही जली हुई कार है जब 6 अक्टूबर की रात को आरोपी राममेहर ने उसे आग लगाई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos