इस भयानक में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान कर ली गई है। मृतक परिवार मूल रूप से वेस्ट बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के रहने वाला था। वह अभी पानीपत के परशुराम कॉलोनी रह रहा था। परिवार के मुखिया अब्दुल करीम (50), उसकी पत्नी अफरोजा (46), मृतकों में पति-पत्नी के अलावा उनके चार बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी पहचान बेटी इशरत खातुन (17-18), रेशमा (16), अब्दुल शकूर(10) और अफान (7) के रूप में हुई है।