चलने-फिरने से लाचार 82 साल की सास ने घर के काम में हाथ नहीं बंटाया, तो बहू ने बुरी तरह पीटा

Published : Aug 24, 2020, 11:26 AM ISTUpdated : Aug 24, 2020, 11:29 AM IST

सोनीपत, हरियाणा. कोई बेबस बुजुर्ग के साथ ऐसी निर्दयती से कैसे पेश आ सकता है? यह घटना बेहद शर्मनाक है। सोनीपत के सेक्टर-23 में रहने वाली 82 साल की एक बुजर्ग महिला को उसकी बहू अकसर पीटती थी। वो चाहती थी कि बूढ़ी सास जीये-मरे..लेकिन घर के कामों में हाथ बंटाये। सास ने कोशिश की, लेकिन जब उसके हाथ-पैरों ने काम में साथ नहीं दिया, तो उसने डरते-डरते बहू से मना किया। यह सुनकर बहू का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने सास की  जमकर पिटाई लगा दी। इस शर्मनाक घटना का वीडियो आरोपी के बच्चों ने बना लिया। गलती से यह वायरल हो गया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। अब बहू पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते समय बुजुर्ग रो पड़ी। देखें कुछ तस्वीरें...

PREV
17
चलने-फिरने से लाचार 82 साल की सास ने घर के काम में हाथ नहीं बंटाया, तो बहू ने बुरी तरह पीटा

बुजुर्ग बहू को पीटने का वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा और मामला दर्ज हो गया।

27

आरोपी महिला नर्स है। वो गुस्सैल स्वभाव की बताई जाती है। बुजुर्ग का बेटा भी अपनी पत्नी को नहीं रोक पाता था।

37

बुजुर्ग चलने-फिरने में लाचार होने से घर के काम नहीं कर पाती थी। जबकि बहू इसे बहानेबाजी मानती है। बहू को अपने किए पर तनिक भी पछतावा नहीं दिखा।

47

बुजुर्ग महिला की शिकायत पर बहू के अलावा उसके बेटे पर भी केस दर्ज किया गया है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उसका बेटा इस घटना को बढ़ावा देता था।
 

57

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बहू की कड़ी निंदा की थी।

67

फोटो में देखा जा सकता है कि बहू कैसे जबर्दस्ती बूढ़ी सास से काम करने को कह रही है।

77

बहू की मारपीट के बाद काम करती बूढ़ी सास।

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories