पलवल, हरियाणा. यूपी के आजमगढ़ में सोमवार को क्रैश हुए ट्रेनी एयरक्राफ्ट में अपनी जान गंवाने वाले ट्रेनी पायलट कोणार्क सरन की शादी की तैयारियां चल रही थीं कोणार्क को 200 घंटे की उड़ान की ट्रेनिंग लेनी थी। इसमें से 160 घंटे की उड़ान वे पूरी कर चुके थे। बता दें कि अमेठी के इंदिर गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी(IGRUA) का फोर सीटर टीबी-20 एयरक्राफ्ट (Trainee aircraft crashes) सोमवार को आजमगढ़ जिले के फरीद्दीनपुर गांव में क्रैश हो गया था। हादसे की वजह खराब मौसम और बिजली गिरना माना जा रहा है। 30 वर्षीय कोणार्क पलवल की आदर्श कॉलोनी के रहने वाले थे। अकादमी से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था।