बबीता फोगाट का जन्म 20 नवंबर 1989 को हरियाणा में भिवानी जिले के छोटे से गांव बलाली के हिन्दू-जाट परिवार में हुआ था। वह महावीर सिंह फोगाट की दूसरी नंबर की बेटी है। उनकी कुल 4 बहनें गीता (Geeta Phogat), रितु, संगीता हैं, जो सभी इंटरनेशनल पहलवान है। उनका एक छोटा भाई भी है।