हेल्थ डेस्क : आज की दुनिया में हर कोई फिट (Fitness) रहना चाहता है। इसके लिए वह ना जाने क्या कुछ नहीं करते हैं। घंटों जिम (GYM) में एक्सरसाइज करते हैं या महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और प्रोटीन पाउडर लेने से भी परहेज नहीं करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि भारतीय रसोई में ऐसे खजाने छुपे (home remedies) हुए हैं, जिनका इस्तेमाल आप करते हैं तो आपको इन सारी चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे नुस्खे जो आपको रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाने चाहिए। इससे आपको बहुत जल्द फर्क नजर आने लगेगा...
सोने से पहले और उठने के बाद तुरंत पानी पीने से आपकी याददाश्त तेज होती है। इसके साथ ही गर्म पानी पीने से आपका शरीर बेहतर ढंग से डिटॉक्स भी होता है।
210
यदि आपको गैस की समस्या रहती है और शरीर के किसी भी अंग में गैस के कारण दर्द हो, तो एक गिलास गर्म पानी पीने से सारी गैस बाहर निकल जाती है।
310
गर्दन पर नींबू को रगड़ कर 15 मिनट छोड़ दें फिर इसे धोएं। ऐसा हफ्ते में एक बार करने से गर्दन का कालापन दूर हो जाता है। बस याद रखें कि आपकी गर्दन में अगर कोई कट या फिर नींबू लगाने से खुजली होती है तो इसे आप अवॉइड करें।
410
अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं और उम्र से पहले ही आपके बाल बहुत कम हो गए है, तो रोज सौंफ खानी चाहिए। इससे बहुत जल्द बाल झड़ना कम हो जाएंगे।
510
एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं फिर एक बर्फ के टुकड़े से मसाज करें और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से पिंपल्स हट जाते हैं और उनके निशान भी नहीं रहते हैं।
610
मसालेदार खाना खाने से पेट में सूजन हो जाती है। इससे बचने के लिए खाने के बाद एक गिलास छाछ पीने से मसाले का असर कम हो जाता है और पेट की जलन और उसकी सूजन कम हो जाती है।
710
रोज खाने से पहले अदरक का एक टुकड़ा खाने से एसिडिटी, अपच, पेट दर्द जैसी समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा। अदरक में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो दर्द और सूजन में भी यह कारगर होता है और मौसमी बीमारियों से भी बचाव करता है।
810
अगर आप अक्सर यूरिन इन्फेक्शन से परेशान रहते हैं तो इसके लिए फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करें। अपने इंटिमेट एरिया को फिटकरी के पानी से धोने से इंफेक्शन का खतरा दूर होता है।
910
सर्दी के दिनों में काली मिर्च और गुड़ का सेवन करने से सर्दी-जुखाम, खांसी और गले की खराश को दूर किया जा सकता है। इसे खाने के लिए एक कटोरी दही में थोड़ा सा गुड़ का टुकड़ा डालें और कुछ काली मिर्च डालकर दिन में इसका सेवन करें।
1010
रात की बची रोटी से आप बेहतरीन स्क्रब बना सकते हैं। इसके लिए रोटी को बारीक-बारीक टुकड़ों में तोड़ लें। फिर इसमें शहद और दही मिलाकर इसे चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर लगाएं। 10 मिनट रखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से डेस स्किन सेल्स निकल जाती है।