दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने वजन कम करने के लिए ना तो कोई दवाई का सेवन किया और ना ही सर्जरी कराई। उन्होंने अपने डाइट और एक्सरसाइज की बदौलत शानदार ट्रांसफॉर्मेशन किया। इतना ही नहीं हाई शुगर, हाई बीपी को भी नॉर्मल किया। कोलेस्ट्रॉल लेवल 500 तक पहुंच चुका था, उसे 150 पर ले आए। ट्राईग्लिसराइड को उन्होंने 490 से 120 पर ले आए।