किसी लड़की के साथ सोए हैं/आप गर्भवती हैं/आपकी मौत हो गई...एक्सपर्ट से जानें क्या हैं इन सपनों के मतलब?

नई दिल्ली. सपने। हर कोई देखता है। कई बार कुछ सपनें बेचैन करते हैं तो कुछ खुशी देते हैं। लेकिन ये सबकुछ नींद में ही होता है। जब आंख खुलती है तो सपनों से जुड़ी सभी भावनाएं लगभग खत्म हो जाती हैं। लेकिन मन में एक सवाल रह जाता है कि आखिर इस सपने का मतलब क्या था? हम हर बार अपने देखे हुए सपने को डिकोड करने की कोशिश करते हैं। कई बार उसे अपनी पर्सनल लाइफ से जोड़कर देखते हैं तो कभी अपने पास्ट से। लेकिन पुख्ता तरीके से निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाते हैं। द मिरर में एक रिपोर्ट पब्लिश हुई है, जिसमें ड्रीम डिकोडिंग एक्सपर्ट से बात करके कुछ सपनों के पीछे का मतलब बताया गया है। पब्लिक में नग्न रूप से खड़े होने का सपना देखते हैं तो इसका क्या मतलब है...?

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2021 11:08 AM IST / Updated: Sep 30 2021, 09:28 AM IST
17
किसी लड़की के साथ सोए हैं/आप गर्भवती हैं/आपकी मौत हो गई...एक्सपर्ट से जानें क्या हैं इन सपनों के मतलब?

ड्रीम डिकोडिंग एक्सपर्ट थेरेसा चेउंग ने कुछ सपनों और उसकी पीछे के मतलब के बारे में बताया। फिर वो चाहे सपने खुश करने वाले हो, परेशान करने वाले या फिर कोई और फीलिंग देने वाले। सबका कुछ न कुछ मतलब होता है।  थेरेसा दो संडे टाइम्स के शीर्ष 10 बेस्टसेलर के लेखक हैं। 

किसी दूसरे व्यक्ति के साथ सोने का सपना देखना  
इस सपने के बारे में सुनकर यह लगता है कि आप अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं और दूसरे व्यक्ति के साथ सो रहे हैं। लेकिन इस सपने का ये मतलब नहीं है। दरअसल किसी और के साथ सोने का मतलब है कि उनके व्यक्तित्व के कुछ पहलू (उदाहरण के लिए, उनके सेंस ऑफ ह्यूमर) को खुद में उतारने की जरूरत है।

ये सांप काट ले तो इंसान का मांस तक पिघलने लगे, 22 लाख रु है कीमत, यहां रहते हैं दुनिया के सबसे डेंजर सांप  

27

सपने में पता चलता है कि आप गर्भवती हैं
अगर आपने सपना देखा है कि आप गर्भवती हैं इसका मतलब है कि आपको धैर्य रखने और अपनी वर्तमान योजनाओं के सफल होने का इंतजार करने की जरूरत है। ये एक नई शुरुआत या रिश्ते का भी संकेत है जिसे आप जन्म दे रहे हैं। 

बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक

37

कोई आपका पीछा कर रहा है, इसका क्या मतलब 
यह एक संकेत है कि आपकी जिंदगी में आप किसी ऐसे व्यक्ति या किसी चीज से बच रहे हैं जिसका आपको सामने करना चाहिए। हो सकता है कि आप किसी इमोशन से बच रहे हैं या आप किसी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। ऐसे में दौड़ना छोड़कर आपको उसका सामना करना चाहिए। 

छूने से फट जाती थी स्किन, पिता की वेडिंग रिंग को ब्रेसलेट की तरह पहन लिया, बच्ची के जन्म की Shocking photos

47

ऊंचाई से गिरने का सपना देखने का मतलब
अगर आप सपना देख रहे हैं कि किसी ऊंचाई से गिर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपकी जिंदगी में कुछ ऐसी चीजे हैं जो आपके कंट्रोल से बाहर हो रही हैं। ऐसे में आपको पहले से अलर्ट हो जाना चाहिए। स्थिति आपके कंट्रोल से बाहर चली जाए। उससे पहले ही आप उसे कंट्रोल में कर लें। 

नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान

57

एग्जाम में तैयारी न होने का सपना देखना
कई बार सपना आता है कि आप ने एग्जाम की तैयारी ही नहीं की है। इस सपने का मतलब है कि आपने तैयारी के स्टैंडर्ड को पूरा नहीं किया है। या आपको लगता है कि आप ने दूसरों की अपेक्षाओं से कम तैयारी की है। अगर आपने ये सपना देखा है तो आपको अपने आत्मसम्मान को बढ़ाने और अपनी शर्तों पर जीवन जीने की जरूरत है। ऐसे में आप अपनी ताकत पर ध्यान दें, कमजोरियों पर नहीं।

67

सार्वजनिक रूप से नग्न होने का सपना देखने
अगर आपने सपना देखा है कि आप सार्वजनिक रूप से नग्न खड़े हैं तो ये बच्चों की तरह मासूमियत और अपने बचपन की तरफ लौटने का सुझाव देता है। वह मासूमियत जो आपके दिखाने और ढोंग की वजह से खत्म हो गया है। आपको खुद का दिखावा बंद करके वैसे ही रहना चाहिए जो आप वास्तविक में हैं। 

77

मौत के बारे में बुरे सपने देखने का मतलब
अगर आपने सपने में मौत देखा है तो ये आपके जीवन के किसी क्षेत्र में बड़े बदलाव की आवश्यकता का संकेत देता है। आपको किसी चीज या किसी को अलविदा कहने की जरूरत है। यह कोई योजना, नौकरी, घर या रिश्ता हो सकता है।

ये भी पढ़ें

लड़की ने सोचा कि वह नौकरी कर रही है, लेकिन एक दिन पता चला, CCTV कैमरे से उसकी एडल्ट फिल्म बन रही थी

घर के अंदर रहस्यमयी दरवाजा देख खुश हुआ कपल, लेकिन खुलते ही निकल पड़ी महिला की चीख

पेट सही करने का वैज्ञानिक तरीका: लाइफ स्टाइल में करें ये 3 बदलाव, दूर हो जाएगी टॉयलेट से जुड़ी दिक्कत

एक दिन में 300 आदमियों से संबंध बनाने वाली पॉर्न स्टार, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बन गई प्रोफेशनल रेसलर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos