नई दिल्ली. बच्चे की नैपी बदलते (changing nappy) वक्त क्या कभी आपने सोचा है कि इसका भी एक फिक्स तरीका है। शायद नहीं। अक्सर ऐसा होता है कि लोग बच्चे का पैर ऊपर उठाकर ही नैपी बदलते हैं। लेकिन एक्सपर्ट का दावा है कि नैपी बदलते समय आपको कभी भी बच्चे के पैर नहीं उठाने चाहिए क्योंकि यह उनके लिए हानिकारक हो सकता है। इस मुद्दे पर एक्सपर्ट ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि कभी भी बच्चे (Children care) का पैर उठाकर उसकी नैपी नहीं बदलनी चाहिए। उन्होंने वीडियो में ये भी बताया कि इससे बच्चे को क्या नुकसान हो सकता है। हालांकि वीडियो पर दूसरे एक्सपर्ट ने कहा कि इसका कोई प्रमाणित सबूत नहीं है। पैर उठाकर नैपी बदलने से बच्चे को क्या दिक्कत हो सकती है...?