काला अंडा या कड़कनाथ के अंडे (kadaknath egg) में आम अंडों की तुलना में ज्यादा पोषक तत्व मौजूद होते हैं। अन्य मुर्गों के अंडे की तुलना में इसमें काफी अधिक प्रोटीन पाया जाता है। इसमें विटामिन-बी-1, बी-2, बी-6, बी-12, सी, ई, नियासिन, कैल्शियम, फास्फोरस और हीमोग्लोबिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें कार्नोसीन नामक एंटी ऑक्सीडेंट भी मौजूद होता है।