3.मुंह का दुर्गंध करता है दूर
पुदीना में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। दांतों और मसूड़ों की देखभाल में पुदीना काफी मददगार होता है। पिपरमिंट का प्रयोग टूथपेस्ट, माउथवॉश में किया जाता है। एंटी बैक्टीरियल गुण होने की वजह से पुदीना दांतों या मसूड़ों में रहने वाले बैक्टीरिया को मार देता है। जिससे सांस की बदबू भी दूर होती है।