हेल्थ डेस्क : पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोनावायरस ( Coronavirus) तेजी से फैल रहा है। भारत में भी इसका संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के साथ ही ओमीक्रॉन (Omicron) के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लोग एक बार फिर अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए तरह-तरह के काढ़े पी रहे हैं। वैसे तो काढ़ा (kadha) पीना हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है। इससे हमारे शरीर को गर्माहट मिलती है और इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है। लेकिन कहते हैं ना अति सर्वत्र वर्जयेत् यानी कि अति हर चीज की नुकसानदायक होती है। ठीक इसी तरह से अगर आप काढ़े का सेवन भी हद से ज्यादा करते हैं या इसे बनाने में कुछ बेसिक गलती करते हैं, तो यह काढ़ा आपके लिए नुकसानदायक (side effects of kadha) हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं काढ़ा के क्या नुकसान हैं और इसका सेवन करते समय आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए...