बात अगर उनकी एक्सरसाइज रूटीन की करें तो इन 18 महीनों में अनंत हर दिन 21 किलोमीटर पैदल चलते थे। साथ ही वो नियमित रूप से योग करते थे। अनंत के शेड्यूल में वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल, हाई इंटेंसिटी कार्डियो भी शामिल था। वो हर दिन पांच से छह घंटे एक्सरसाइज करते थे।