हेल्थ डेस्क : पूरी दुनिया इस समय नए साल (New Year 2022) के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है। 31 दिसंबर को जोरदार पार्टी की जाती है। नए साल पर घरों के अलावा होटल, रेस्टोरेंट्स और बार में लोग जमकर पार्टी करते हैं और नए साल की पार्टी में अल्कोहल (alcohol) का सेवन भी खूब करते हैं। शराब पीने से पार्टी के दौरान तो हमें इंजॉयमेंट होता है, लेकिन अगले दिन सुबह हमारा सिर चढ़ जाता है और चक्कर आने के साथ ही उल्टी भी होने लगती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि यह शराब का हैंगओवर (hangover) होता है, जो आसानी से नहीं जाता है और हमारा अगला दिन पूरा खराब हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी के बाद हैंगओवर से बचना चाहते हैं तो यह टिप्स जरूर अपनाएं...