हेल्थ डेस्क: बचपन से हम सुनते आ रहे है कि दूध (Milk) पीने से हम स्ट्रांग बनते है। बच्चे से लेकर बड़े तक को दूध पीने की सलह दी जाती है। लेकिन छोटे बच्चों का दूध पिलाना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं होता है और कई बार तो ऐसा होता है कि जैसे ही हम बच्चे को दूध पिलाते हैं, वह उल्टी (vomiting) कर देते हैं। वहीं, कुछ बच्चों को दस्त (loose motions) हो जाते हैं। ऐसे में दूध पीने के बाद अगर बच्चा बार-बार उल्टी-दस्त करता है, तो आप ये घरेलू टिप्स अपना सकते हैं....