हेल्थ डेस्क : गर्भावस्था (pregnancy) एक ऐसा समय है जिसमें एक महिला कई सारे परिवर्तन से गुजरती है। खासकर उसकी बॉडी में कई सारे चेंज जाते हैं। इसके साथ ही मूड स्विंग, खाने की हैबिट बदलना और कई सारी चीजें एक महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान हो सकती है। लेकिन कई बार क्रेविंग या कुछ अलग खाने के चक्कर में हम कुछ ऐसी चीज खा लेते हैं, जो हमें और हमारे बच्चे दोनों को नुकसान करती है और इससे मिसकैरिज के चांसेस भी बढ़ जाते हैं। ऐसे भी आज हम आपको बताते हैं ऐसे 8 फल जो प्रेग्नेंसी के दौरान आपको नहीं खाने (Fruits to Avoid During Pregnancy) चाहिए, नहीं तो इससे आपकी और आपके बच्चे की जान को खतरा हो सकता है...