हेल्थ डेस्क: 27 फरवरी 2022 यानी कि रविवार को पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान (Pulse polio programme) का शुभारंभ होगा। जिसमें व्यापक तौर पर 27 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक देश भर में नवजात से लेकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। एक समय था जब भारत में पोलियो से पीड़ित कई बच्चे हुआ करते थे। लेकिन पिछले 28 सालों से पल्स पोलियो अभियान के तहत इस बीमारी पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 1994 को 4000 पोलियो केंद्रों पर 12 लाख बच्चों को पोलियो टीकाकरण की दवा पिलाने से हुई थी। लेकिन बच्चों को सिर्फ पोलियो ही नहीं बल्कि पैदा होने से लेकर 15 साल की उम्र तक कुछ वैक्सीन (Vaccine) लगाने की जरूरत होती है। इसे लेकर Asianetnews Hindi ने पीडियाट्रिशियन डॉक्टर आशीष सोनी, भोपाल से बात की जिन्होंने हमें उन 9 वैक्सीन के बारे में बताया जो हर बच्चे को लगवाना जरूरी होता है...