BCG का टीका
बैसिलस कैलमेट-गुएरिन या BCG वैक्सीनेशन बच्चे को पैदा होने से लेकर 24 घंटे के अंदर तक लगाया जाता है। यह पोलियो, टीबी जैसी बीमारियों से बच्चे को बचाता है। वैसे तो आमतौर पर इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते है। लेकिन कई बच्चों को बुखार या इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द हो सकता है। इसके साथ पीपीटी, पीलिया 'बी' और निमोनिया (हिब) के तीन टीके डेढ़, ढाई और साढ़े तीन माह में लगाए जाते हैं।