उन्होंने कहा कि शुरुआत में तो हिचक होती थी। लेकिन एक टाइम बाद काम में मजा आने लगा। पब्लिक प्लेस में सिगरेट के टुकड़े इकट्ठा करने के लिए डिब्बे रखे गए। इसके बाद जब फिल्टर इकट्ठा होने लगे तो उन्हें केमिकल्स से साफ करने का काम शुरू हुआ। इसके बाद साफ बट्स का इस्तेमाल खिलौने, कुशन और मच्छर भगाने के लिए किया जाता है।