PHOTOS:राखी सावंत की मां को हुआ ब्रेन ट्यूमर, जानें लक्षण से लेकर इलाज के बारे में

हेल्थ डेस्क. बालीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया सावंत इन दिनों अस्पताल में हैं। वो ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से जूझ रही हैं। अदाकारा ने खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की जिसमें उनकी मां काफी क्रिटिकल कंडिशन में दिखाई दीं। उनकी मां में बीमारी काफी फैल गया हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों से उनकी मां के लिए प्रार्थना करने का भी अनुरोध किया है। आइए नीचे जानते हैं ब्रेन ट्यूमर क्या होता है और इसके लक्षण (brain tumor symptoms) क्या हैं...

Nitu Kumari | Published : Jan 17, 2023 11:05 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 04:37 PM IST

15
PHOTOS:राखी सावंत की मां को हुआ ब्रेन ट्यूमर, जानें लक्षण से लेकर इलाज के बारे में

राखी सांवत ने वीडियो शेयर करके बताया कि उनकी मां को  ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन कैंसर हो गया है। इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति सही नहीं है। 

25

क्या है ब्रेन ट्यूमर
ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी स्थिति हैं जिसमें मस्तिष्क के अंदर सेल्स की अत्यधिक या असामान्य बढ़ोतरी होने लगती है। इसके दो प्रकार होते हैं। पहला ट्यूमर गैर-कैंसरयुक्त होते हैं। जबकि दूसरा ट्यूमर कैंसरयुक्त (घातक) होता है। सेल्स में वृद्धि तय करती है कि यह शरीर के सेंट्रल नवर्स सिस्टम के काम को कितनी जल्दी प्रभावित करेगा। ऐसे में इसके लक्षणों की पहचान कर तुंरत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि इसे बढ़ने से रोका जा सके।

35

ब्रेन ट्यूमर होने का कारण
ब्रेन ट्यूमर कई कारणों से हो सकता है। प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर तब स्टार्ट होता है जब सामान्य कोशिकाएं अपने डीएनए (DNA) में परिवर्तन कर लेती है। 
इसके अलावा केमिकल और रेडिएशन के समपर्क में भी ज्यादा आने से ब्रेन ट्यूमर होने का खतरा होता है। आनुवांशिकता भी एक वजह हो सकती है। 

45

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हैं
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण दिमाग में उसके स्थान और आकार पर निर्भर करते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो कुछ ट्यूमर मस्तिष्क के टिश्यू यानी ऊतकों पर आक्रमण करके सीधे नुकसान पहुंचाता है। जबकि कुछ आसपास के मस्तिष्क के हिस्सों पर प्रेशर डालता है। इसके लक्षण सिरदर्द से शुरू होकर झटके तक जा सकते हैं।

सिर में दर्द
उल्टी होना या जी मिचलाना
नजर कमजोर होना, धुंधली चीजें दिखाई देना
मानसिक रूप से कामकाज करने में दिक्कत होना
लिखने पढ़ने में कठिनाई होना
किसी अंग या चेहरे के हिस्से की कमजोरी
सुनने में दिक्कत होना
स्वाद या सूंघने की क्षमता में समस्या होना
अक्सर बेहोश होना
 

55

ब्रेन ट्यूमर का इलाज
डॉक्टर ब्रेन ट्यूमर की स्थिति को देखते हुए इलाज करता है। इसे दवाइयों से लेकर सर्जरी और रेडिएशन थेरपी से भी ठीक किया जा सकता है। डॉक्टर सर्जरी के जरिए ब्रेन ट्यूमर निकालते हैं। वैसे तो ब्रेन ट्यूमर के बचाव के कोई उपाय नहीं। लेकिन लोगों को धूम्रपान से बचना चाहिए। केमिकल और रेडिएशन वाली जगह पर नहीं जाना चाहिए। 

और पढ़ें:

रात नहीं बल्कि इस समय सेक्स करना होता है सबसे ज्यादा दिलचस्प, शरीर को भी मिलते हैं बेहतरीन फायदे

सर्दी में पाना है परफेक्ट फिगर, तो करीना कपूर के वेटेड स्क्वैट्स से एक्सरसाइज में लगाए तड़का

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos