कहीं आपके शरीर पर तो नहीं है ऐसे चकत्ते, इसे हल्के में मत लीजिए, ये एक जानलेवा बीमारी का लक्षण है

स्कॉटलैंड (Scotland) . एक महिला के पूरे शरीर पर चकत्ते थे। उसे मामूली बीमारी मानकर महिला सालों तक कई क्रीम लगाती रही। लेकिन जब उसके शरीर पर निकले चकत्ते ठीक नहीं हुए तो वह घबरा गई। फिर डॉक्टर के पास गई। इसके बाद उसे जो बताया गया, उससे वह दंग रह गई। उसकी पूरी दुनिया ही मानों उजड़ गई। उसे कैंसर था। ब्लड कैंसर, जिसकी वजह से उसके पूरे शरीर पर चकत्ते पड़े थे। लेकिन वह इससे अनजान कॉस्मेटिक क्रीम लगाकर इलाज करने की कोशिश करती रही। जानें डॉक्टर ने कैसे पहचाना कि ये कैंसर है...?

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2021 11:27 AM IST / Updated: Oct 14 2021, 04:58 PM IST
16
कहीं आपके शरीर पर तो नहीं है ऐसे चकत्ते, इसे हल्के में मत लीजिए, ये एक जानलेवा बीमारी का लक्षण है

स्कॉटलैंड की रहने वाली विवियन नील ने सालों तक अपनी शरीर में खुजली वाले दानों को खत्म करने के लिए कई क्रीम लगाई। डॉक्टर इन दानों को एक्जिमा कहते थे। विवियन ने बताया, डॉक्टरों को हमेशा लगता था कि यह एक्जिमा है, लेकिन बाद में पता चला कि ये कैंसर था। 

26

स्कॉटलैंड के डनफर्मलाइन में रहने वाली विवियन ने कहा कि जैसे-जैसे पैच शरीर के बाकी हिस्सों में फैलते गए, वह और भी ज्यादा घबराती गईं। उनका आत्मविश्वास टूटने लगा। विवियन ने बताया कि अगर मैं स्कर्ट या शॉर्ट ड्रेस पहनती थी, तो हमेशा डरती थी कि कहीं मेरे पैर देखकर कोई कुछ बोले न। 

36

लेकिन विवियन की जिंदगी की एक समय आया जब उन्होंने इसे और ज्यादा गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। फरवरी 2018 में उन्होंने किसी दूसरे डॉक्टर को दिखाया। इसके बाद विवियन को बायोप्सी के लिए क्वीन मार्गरेट हॉस्पिटल में स्किन एक्सपर्ट के पास भेजा गया। 

46

टेस्ट में पता चला कि विवियन माइकोसिस फनगोइड्स के साथ जी रही थी। ये ब्लड कैंसर का ही एक प्रकार है, जिसे स्किन टी-सेल लिंफोमा कहा जाता है। उन्होंने कहा, मैं पूरी तरह सदमे में थी, जब बताया गया कि मुझे कैंसर है।

56

कैंसर का नाम सुनकर मैं बहुत डर गई। लगा कि कम उम्र तक मैं मर जाऊंगी। डॉक्टरों ने कहा है कि वह और 30 साल तक जीवित रह सकती हैं। 2019 में उसे यूवीबी लाइट ट्रीटमेंट दिया गया था, लेकिन इससे उन्हें एलर्जी की दिक्कत होने लगी। 
 

66

2021 की शुरुआत में उसकी स्किन बहुत खराब हो रही थी, जिसकी वजह से उसके शरीर के 90 प्रतिशत हिस्से को कवर किया गया था। फिलहाल उनका इलाज जारी है। विवियन को उम्मीद है कि यह उपचार उसके शरीर के 90 प्रतिशत से अधिक पैच को कम कर देगा और कैंसर को बढ़ने से रोक देगा। 

नोट- इस खबर में इस्तेमाल सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें..

James Bond की फिल्म में इस्तेमाल पुल के साथ सेल्फी लेना चाहती थी लड़की, लेकिन एक चूक से हुई मौत

ये प्रथा अजीब है! इस देश में पति की मौत होने पर कुल्हाड़ी से काट देते हैं पत्नी की उंगलियां

सावधान! अपने बच्चों की जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं तो संभल जाइए, हो सकता है भारी नुकसान

विमान में विंडो सीट पर बैठने का क्या खतरा है, flight attendant ने किया डराने वाला खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos