नई दिल्ली. भागदौड़ भरी जिंदगी में डिप्रेशन (depression) एक बड़ी दिक्कत बनकर सामने आया है। डिप्रेशन की वजह से कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। कई केस में तो इंसान आत्महत्या तक कर लेता है। ऐसे में एक स्टडी सामने आई है जो डिप्रेशन से बचने में आपकी मदद कर सकती है। स्टडी में दावा किया गया है कि मशरूम (mushrooms) खाने से डिप्रेशन का खतरा काम किया जा सकता है। पेन स्टेट कॉलेज ऑफ मेडिसिन ने पाया कि मशरूम डिप्रेशन को कम करता है। मशरूम में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी अमीनो एसिड इस स्थिति से लड़ने में मदद कर सकता है। स्टडी में 24000 से अधिक अमेरिकी एडल्ट्स को शामिल कर उनके मेंटर हेल्थ का डेटा लिया गया। मशरूम खाने से डिप्रेशन कैसे कम होगा (eating mushrooms reduces the risk of depression)...?