लंग कैंसर का सबसे बड़ा कारण स्मोकिंग माना जाता है। लेकिन यह बिना स्मोकिंग किए लोगों को भी अपना शिकार बना सकता है। जिनमें तंबाकू चबाना, धुएं के संपर्क में आना, घर या काम पर एस्बेस्टस या रेडॉन जैसे पदार्थों के संपर्क में आना शामिल है। इसके अलावा यह पारिवारिक इतिहास के कारण भी हो सकता है ।