न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने बताया कि पाइनएप्पल डाइट लेने से सारा दिन आपको ज्यादा भूख का एहसास होगा। आप थके हुए और चिड़चिड़े महसूस करेंगे। पाइनएप्पल काफी एसिडिक होता है जो पेट को परेशान कर सकता है। आपको उल्टी या फिर डायरिया की भी शिकायत हो सकती है। इसके साइड इफेक्ट में चक्कर आना, सिरदर्द, बेहोशी, अनिद्रा, कमजोरी और भूख के कारण दर्द हो सकता है।