हेल्थ डेस्क. कहा जाता है कि भोजन को मौसम के हिसाब से करना चाहिए। मौसमी फूड्स खाना बेहद स्वस्थ माना जाता है क्योंकि उनके पोषक तत्व (nutrients) अच्छी तरह बरकरार रहते हैं। मसलन बाजारा सर्दियों का भोजन हैं, लेकिन गर्मियों के मौसम में इसका सेवन कम करना चाहिए। इसी तरह गर्मियों की तुलना में सर्दियों के मौसम में सूर्य के प्रकाश से विटामिन डी की उपलब्धता कम होती है। इसलिए शरीर में संतुलन बनाए रखने के लिए मौसम के हिसाब से खाना चाहिए। इस मौसम में गर्म सूप और पकी हुई सब्जियों को खाने बेहतर है। तो गर्मी के सीजन में सलाद और ठंडी स्मूदी को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। आइए नीचे बताते हैं कि पोषक विशेषज्ञ और लाइफस्टाइल टीचर करिश्मा चावला मौसमी भोजन को लेकर क्या कुछ कहती हैं...