अमेरिकी सिंगर Sophia Urista ने फैन के साथ की भद्दी हरकत, मचा बवाल तो बोली- उस दिन लिमिट भूल गई थी

मुंबई. अमेरिका की फेमस सिंगर सोफिया उरिस्ता (Sophia Urista) अपनी गंदी हरकत की वजह से सुर्खियों में हैं। पिछले हफ्ते एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने ऐसी हरकत की जिसे कोई सोच भी नहीं सकता है। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि सिंगर ने अपनी बेहूदा  हरकत के लिए माफी मांग ली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। आइए बताते हैं कि सोफिया उरिस्ता ने आखिर कौन सी हरकत की जिसकी वजह से वो विवादों में घिर गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2021 12:08 PM IST
17
अमेरिकी सिंगर Sophia Urista ने फैन के साथ की भद्दी हरकत,  मचा बवाल तो बोली- उस दिन लिमिट भूल गई थी

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोफिया उरिस्ता ने एक मेल फैन को स्टेज पर बुलाया। इसके बाद उन्होंने  उसे लिटाकर उसके चेहरे पर पेशाब कर दी। सिंगर की इस हरकत को लेकर वहां मौजूद हर कोई हैरान था। 

27

सोफिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यहां तक की उनकी हरकत को लेकर खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। विवादों में घिरने के बाद उन्होंने सफाई दी है। 
 

37

सोफिया उरिस्ता ने एक बयान में कहा है कि वह स्टेज पर हमेशा अपनी लिमिट में रही हैं। लेकिन उस रात वह अपनी लिमिट भूल गईं। मैं अपने परिवार अपने बैंड और सबसे ज्यादा अपने फैंस ने प्यार करती हूं।

47

उन्होंने आगे कहा कि मैं स्वीकार करती हूं कि मेरा पेशाब करने का स्टंट सही नहीं था।मेरी लोगों को आहत करने की मंशा नहीं थी। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं।

57

इस घटना के बाद सिंगर के बैंड 'ब्रास अगेंस्ट' ने भी माफी मांगी है। बैंड ने लिखा, 'सिंगर सोफिया बहुत ज्यादा उत्साहित हो गई थी। हमें ये उम्मीद नहीं थी कि वो ऐसी हरकत कर बैठेंगी। हम विश्वास दिलाते हैं कि हमारे शो में ऐसा अब दोबारा नहीं होगा। ये पूरी घटना अप्रत्याशित थी।'

67

11 नवंबर को यह लाइव कॉन्सर्ट हुआ था। सोफिया ने यह भी कहा कि वो आघात करने वाली कलाकार नहीं है। मैं हमेशा चाहती हूं कि अपनी म्यूजिक को सबसे पहले रखूं। मैं आप सबकी आभारी हूं कि आपने मेरे साथ प्यार और सपोर्ट अभी भी बनाए रखा है।
 

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos