हैवान बना पति: पत्नी-दो बच्चों का किया कत्ल, ट्यूशन टीचर को भी मार डाला, बेड के बॉक्स में छिपाई बॉडी

Published : Apr 13, 2021, 01:59 PM ISTUpdated : Apr 13, 2021, 03:13 PM IST

जमशेदपुर. झारखंड़ के जमशेदपुर शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक पति इस कदर हैवान बना कि उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर डाली। इतना नहीं, आरोपी ने एक लेडी ट्यूशन टीचर का भी मर्डर कर दिया। टीचर उसके बच्चों को पढ़ाने उसके घर आई हुई थी। क्रूरता की दास्तां यहीं खत्म नहीं हुई। उसने अपने दोस्ती की पत्नी को भी घायल कर दिया। पढ़िए हैवान पति की दरिंदगी वाली कहानी...  

PREV
19
हैवान बना पति: पत्नी-दो बच्चों का किया कत्ल, ट्यूशन टीचर को भी मार डाला, बेड के बॉक्स में छिपाई बॉडी

दरअसल, यह खौफनाक वारदात जमशेदपुर के कदमा थाना इलाके की है। क्वार्टर नंबर एन-97 के रहने वाले टाटा स्टील फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दीपक कुमार ने अपने हंसते-खेलते परिवार को खौफनाक तरीके से तबाह कर दिया। आरोपी ने सोमवार को अपनी पत्नी वीणा कुमारी, दोनों बच्चियां श्रावणी,सानवी के साथ-साथ उनकी ट्यूशन टीचर रिंकू घोष की बेरहमी से हत्या कर दी। एक पिता इतना बड़ा हैवान बन गया कि मासूम बेटियों के सिर पर हथौड़े मारते वक्त उसका हाथ भी नहीं कांपा। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने इस घटना को किन वजह से अंजाम दिया।

29

वारदात के बाद आरोपी के घर उसका दोस्त अभय अपनी पत्नी, बच्चे और साली के साथ पहुंचा था। दीपक ने उनको दरवाजे पर ही रोक दिया और कहने लगा आता हूं। थोड़ी देर बाद आरोपी हथौड़ा लेकर आया और उनपर हमला कर दिया। किसी तरह वो जान बचाकर भागे। आरोपी ने सभी शवों को कमरे में बंद कर दिया। ट्यूशन टीचर का शव बॉक्स वाले पलंग के नीचे छिपा दिया। टीचर की स्कूटी को कमरे में रख दिया। फिर घर में ताला डालकर बुलेट से भाग गया।

39

एसएसपी डॉ. तमिल वानन व सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसी पुलिस ने जब कमरे की हालत देखी तो वह हैरान थे। पूरा कमरा खून से सना था, शव पड़े थे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

49

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद शवों को छिपाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान छोटी बेटी की ट्यूशन टीचर आ गई।  वारदात का किसी को पता ना चले इसके लिए उसने शिक्षिका को भी मार डाला। दोस्त के परिवार पर भी इसी वजह से हमला किया होगा।

59

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है। उसके मोबाइल की लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है। मृतका वीणा कुमारी के भाई और आरोपी के साले ने ऐलान किया है कि जो भी मेरी बहन और भांजियों की हत्या करने वाले के बारे में खबर देगा, उसको एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

69

ट्यूशन टीचर रिंकू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वो लोग बार-बार यही कह रहे कि उनकी बेटी ने उसका क्या बिगाड़ा था। वह तो उसके बच्चों को पढ़ाने जाती थी।

79

वीणा की शादी 2003 में सोपोडेरा निवासी दीपक कुमार से की थी। शादी के बाद उनके बीच नोकझोंक होती थी, लेकिन बड़ा विवाद जैसा कुछ नहीं था। दो-तीन दिनों में अक्सर एक बार दीपक उनके घर आता था या फिर उनका बेटा विनोद बहन (वीणा) से मिलने चला जाता था। कदमा तीस्ता रोड में पिछले एक माह से चोरी की वारदात बढ़ने के कारण बेटी ने लगभग 5 लाख के जेवर उनके घर पर लाकर रखे थे। रविवार शाम को दीपक घर पर आया और पोती के साथ खेलने के बाद अपने क्वार्टर चला गया। सोमवार सुबह दीपक दोबारा आया और एक माह पहले रखे जेवर लेकर चला गया। ससुर पारसनाथ साहू ने बताया- दीपक का बड़ा भाई एसबीआई रांची में मैनेजर है। उसकी पांच बहन भी है, लेकिन किसी से दीपक की नहीं बनती है।
 

89

आरोपी दीपक ने इसी बॉक्स वाले पलंग में टीचर की लाश छिपाई थी।

99

ट्यूशन टीचर रिंकू घोष।

Recommended Stories