दरअसल, यह खौफनाक वारदात जमशेदपुर के कदमा थाना इलाके की है। क्वार्टर नंबर एन-97 के रहने वाले टाटा स्टील फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दीपक कुमार ने अपने हंसते-खेलते परिवार को खौफनाक तरीके से तबाह कर दिया। आरोपी ने सोमवार को अपनी पत्नी वीणा कुमारी, दोनों बच्चियां श्रावणी,सानवी के साथ-साथ उनकी ट्यूशन टीचर रिंकू घोष की बेरहमी से हत्या कर दी। एक पिता इतना बड़ा हैवान बन गया कि मासूम बेटियों के सिर पर हथौड़े मारते वक्त उसका हाथ भी नहीं कांपा। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने इस घटना को किन वजह से अंजाम दिया।