हरमू श्मशान घाट में पिछले कई सालों से शवों का अतिंम संस्कार करने वाले राजू राम ने कहा- मैंने ऐसा भयानक मंजर अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं देखा। लोग अपनों का अंतिम संस्कार करने के लिए गिड़गिड़ा रहे थे। अर्थियों की लंबी कतार लही हुई थी, कुछ शव सड़क पर ही रखे हुए थे। जहां लोग जहां गाड़ियां पार्क करते हैं, वहां भी शव जलाने पड़े।