आरोपी दीपक ने बताया कि वह अपने परिवार को नहीं मारना चाहता था, लेकिन मजबूरी में उसे ऐसा करना पड़ा। में तो सिर्फ अपने दोस्तों की हत्या करना चाहता था। फिर सोचा अगर उनको मारने के बाद अगर में जेल चला गया तो मेरे परिवार का क्या होगा। उनका कौन ख्याल रखेगा, इसलिए पहले परिवार को खत्म किया, फिर दोस्त रोशन को मारना चाहा, लेकिन वह बच निकला। आरोपी बोला कि उसके साथ दोस्तों ने धोखा किया है। हम लोगों ने मिलकर ट्रांसपोर्ट के धंधे के लिए जो हाइवा ट्रक लिया था, उसमे लगातार घाटा लग रहा था और रोशन साथ नहीं दे रहा था।